नारायणपुर

वन स्टाप सेंटर सखी से मिल रहा महिलाओं को नया जीवन
28-Dec-2020 6:27 PM
वन स्टाप सेंटर सखी से मिल रहा महिलाओं को नया जीवन

काउंसलिंग कर दी जा रही है सहायता एवं सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर 28 दिसम्बर। नारायणपुर जिले में स्थित वन स्टाप सेंटर सखी घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं व बालिकाओं, गलत संगत में पड़ी हुई बालिका एवं ऐसी गतिविधियां जिससे महिलाएं पीडि़त होती है, सभी के संबंध में सुविधाएं एवं सहायता देने का कार्य कर रहा है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत धु्रवे ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टाप सेंटर सखी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। वन स्टाप सेंटर(सखी) में महिलाओं की सहायता की जाती है। जिसमें आश्रय सहायता-जहां पीडित महिलाओं को रहने के लिए खाने, कपड़े की सुविधाएँ, विधिक सहायता-पीडि़त महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। स्थापना से अभी तक लगभग 599 प्रकरण पर वन स्टाप सेंटर सखी के द्वारा कार्य किया गया है। वहीं 1 अप्रैल से 26 दिसम्बर, 2020 की स्थिति में लगभग कुल प्रकरण 109 प्राप्त हुए है। जिसमें 102 प्रकरण निराकृत, 14 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत, 42 प्रकरणों में आश्रय सहायता, 8 प्रकरण चिकित्सा सहायता, 26 प्रकरणों में पुलिस सहायता तथा 22 प्रकरणों में विधिक सहायता दी गई है।

वन स्टाप सेंटर सखी द्वारा दी जा रही सुविधाएं-परामर्श सहायता-इसके अंतर्गत यदि कोई महिला अपने पति द्वारा मारपीट या व्यवहार से पीडि़त है, तो उनकी काउंसलिग कर समझाईश दी जाती है। चिकित्सा सहायता-इसमें महिलाओं को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। पुलिस सहायता-यदि किसी महिला को पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है तो वन स्टाप सेंटर सखी के माध्यम से पुलिस से समन्वय स्थापित कर उसे पुलिस सहायता प्रदान की जाती है। आपातकालीन सहायता वन स्टाप सेंटर सखी 24 घंटे सुविधा के लिए उपलब्ध रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news