जगदलपुर, 28 नवम्बर। चांदनी चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के पोल को दंतेवाड़ा से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 18 के 3570 के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो कर ठोकर मार दिया, जिससे ट्रैफिक सिग्नल का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते सिग्नल भी बंद हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सिटी कोतवाली परिसर में रखा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। विदित हो कि इसके पूर्व भी इसी ट्रैफिक सिग्नल को एक ट्रक के द्वारा ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया गया था और उसे काफी मशक्कत के बाद सुधारा गया था।