‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। वीआईपी रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत और दो अन्य घायल मामले में गिरफ्तार यूक्रेन की युवती को जमानत पर रिहा कर दी गई। हालांकि, उसे देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। युवती का पासपोर्ट अब भी पुलिस के पास जब्त है। इस मामले में युवती के वकील का कहना है कि उसे कार ड्राइविंग भी नहीं आती। इसके बावजूद उसे एक्सीडेंट केस में गैर इरादतन हत्या के मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वकील ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास ऐसे कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जिससे साबित हो कि गाड़ी युवती चला रही थीं। वह को-पैसेंजर थी। इस मामले में उसके साथ गिरफ्तार डीआरआई को पैनलिस्ट वकील पहले ही रिहा हो चुका था।