रायपुर, 16 अप्रैल। आमानाका पुलिस ने प्रतिबंधित हेरोईन (चिट्टा) के साथ पंजाब के 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। टाटीबंध स्थित काका ढ़ाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे से इन्हें पकड़ा गया। धर्मेन्द्र सिंह 44 निवासी माखन विण्डी थाना जांडियाला गुरू,अमृतपाल सिंह 32 निवासी धरदेव थाना मेहता चौक जिला अमृतसर पंजाब शामिल हैं। इनसे 12.69 ग्राम हेरोईन 01 तौल मशीन बिक्री रकम जब्त किया गया है । कुल कीमत 1,28,900/-रूप ए है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा हेरोईन चिट्टा को अमृतसर पंजाब से लाना बताया गया है।बीते तीन दिनों में दूसरी बार दो तस्कर पकड़े गए हैं।