‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अप्रैल। किशोर रणधीर सिंह गौर की स्मृति में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को जय हिंद कॉलेज परिसर महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसे जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में गंभीर मरीजों के लिए दान किया गया।
शिविर का आयोजन डॉ एकता लंगेह समाज सेविका के मार्गदर्शन में किया गया। रक्तदान शिविर में महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, सौरभ बाफना शामिल हुए। रक्तदान शिविर के पूर्व रक्तदान दाताओं का वजन रक्त परीक्षण हुआ। जिला ब्लड बैंक में जमा किया गया। सहयोगी संस्था के रूप में आस्था वेलफेयर सोसाइटी, लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ जय हिंद कॉलेज महासमुंद का विशेष सहयोग रहा।
उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. एकता लंगेह ने अपने पिता स्वर्गीय किशोर रणधीर सिंह की स्मृति में किया था। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने भी शिविर की सराहना की। कहा कि दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। शिविर में श्याम बालाजी शिक्षण संस्थान, अल्पसंख्यक सोसाइटी, छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,अपराजिता क्लब, वैभवी वेलफेयर के पदाधिकारी व समाज सेवी तारिणी चंद्राकर का सहयोग रहा।