महासमुन्द

समन्वयक को हटाने की मांग, कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे, छात्र-छात्राए समस्याएं बताईं
16-Apr-2025 3:17 PM
समन्वयक को हटाने की मांग, कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे, छात्र-छात्राए समस्याएं बताईं

सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए आगे जांच कराई जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,16 अप्रैल। नवकिरण अकादमी के समन्वयक को हटाने की मांग को लेकर कल छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर जन चौपाल पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में कहा गया है कि समन्वयक की लापरवाही और उनके द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि अकादमी में बार-बार छुट्टी दे दी जाती है, वाई-फाई महीने की 15 तारीख के बाद बंद कर दिया जाता है, साथ ही डिस्कशन रूम को भी जबरन बंद कर दिया गया है।

ज्ञापन में आरोप लगाते बताया कि विद्यार्थियों की छोटी-छोटी समस्याओं को समन्वयक द्वारा हल नहीं किया जाता। समन्वयक डी.बसंत द्वारा हमेशा मनमानी की जाती है। जिससे परेशान होना पड़ता है। आगामी महीनों में पीएससी व व्यापमं की बहुत सी परीक्षाएं होनी है तथा पीएससी मेंस एवं एडीआई, एडीईओ, नीट की परीक्षा जून में होनी है। हमें पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। इसलिए समस्याओं का निराकरण के लिए नवकिरण अकादमी के समन्वयक को हटा दिया जाए।

 

मालूम हो कि इसके पूर्व छात्रों ने कल पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा को फोन पर अपनी समस्याएं बताई और अकादमी प्रभारी द्वारा अनियमितता बढ़ते जाने की समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर सभी विषयों और समस्याओं को सुनने के बाद डॉ. चोपड़ा मौके पर नवकिरण अकादमी पहुंचे। इस वक्त नवकिरण अकादमी में ताला लगा हुआ दिखा। चौकीदार से पूछने पर प्रभारी ने खोलने की अनुमति नहीं दी, ऐसे कहा गया।

डॉ. चोपड़ा ने तुरंत कलेक्टर से चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि यदि छात्रों को किसी प्रकार की समस्याएं आ रही है तो वह सीधे मुझसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। कहा कि सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए आगे जांच कराई जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नवकिरण अकादमी के समन्वयक डी.बसंत साव ने कहा कि नवकिरण अकादमी में एक साथ 150 सीटें बढ़ाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। सीटें बढऩे के बाद दिक्कतें समाप्त हो जाएगी। रही बात वाईफाई की 15 तारीख के बाद बंद करने की, तो डीईओ से अनुमति लेकर ही बंद किया गया था। छुट्टी परमिशन लेकर दी गई। मेरे पास परमिशन के दस्तावेज उपलब्ध हैं। सीटें बढऩे के बाद यहां और भी सुविधाएं आएंगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news