रायपुर

10-12 वीं सीजी बोर्ड के नतीजे 7-10 मई के बीच किसी भी दिन
16-Apr-2025 2:57 PM
10-12 वीं सीजी बोर्ड  के नतीजे 7-10 मई के बीच किसी भी दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
सत्र 24-25 के लिए माशिमं के 10-12 बोर्ड परीक्षा के नतीजे 7-10 मई के बीच किसी भी घोषित कर दिए जाएंगे। इनके साथ अस्थायी प्रावीण्य सूची भी जारी की जाएगी।
बीते मार्च में हुई दोनों  परीक्षाओं में कुल पौने छह लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे । इनमें 10 वीं में 3लाख से अधिक और 12वीं में 2.30 लाख से बच्चे हैं। इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश भर में बनाए गए 36 केंद्रों में दो चरणों में कराया गया । कई केंद्रों में तो  निर्धारित समय से 3-5 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। केवल सुकमा को छोड़ सभी जगह मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है। इन केंद्रों से प्राप्तांकों से संबंधित काउंटर फाइल मंडल को मिलने लगे हैं। इसे सामान्य भाषा में अंक सूची कहा जाता है। इस आधार पर मंडल अब फाइनल रिजल्ट शीट और पक्की अंक सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा । मंडल ने 5 मई तक यह कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य रखा है।ताकि नतीजे 7-10 मई के बीच किसी भी दिन घोषित किए जा सके। यानी सीजी बोर्ड के नतीजे सीबीएसई से पहले घोषित हो सकते हैं । सीबीएसई 15 मई के बाद जारी कर रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news