दुर्ग, 16 अप्रैल। शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतक का दुर्ग में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार गृह ग्राम निकुम में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार निकुम निवासी संदीप यादव (27 वर्ष) शादी कार्यक्रम से सोमवार की रात 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा थी कि कुम्हारी मेन रोड पर सडक़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक दुर्ग में प्राइवेट जॉब करता था। वहीं घर में परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।