राजनांदगांव, 16 अप्रैल। आबकारी एक्ट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से एक नग दोपहिया वाहन एवं 18 बोतल बीयर, 10 नग देशी पौवा एवं 35 नग मसाला देशी शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध डोंगरगढ़ थाना में कई मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री, शराब परिवहन की रोकथाम के विरूद्ध अभियान के तहत मुखबीर से सूचना मिली कि रेवाडीह के एक होटल के पास भूपेन्द्र सिन्हा नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना पेट्रोलिंग रेवाडीह में एक होटल के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो नाम पूछने पर अपना नाम भूपेन्द्र सिन्हा 50 वर्ष निवासी ग्राम बधियाटोला थाना डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से कपड़े के थैले एवं प्लास्टिक बोरी में रखे 18 बोतल बीयर, 10 नग देशी पौवा एवं 35 नग मसाला देशी पौवा कीमती 10 हजार 50 रुपए व नगदी रकम 200 रुपए एवं एक्टिवा को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया।
आरोपी द्वारा किया गया यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 163/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।