रायपुर, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के नए मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल सुवेंदु स्वाइन 1 अप्रैल को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उनके 31 मार्च को यहां आने की जानकारी दी गई है। स्वाइन ,भुवनेश्वर सर्किल से पदोन्नति पर स्थानांतरित किए गए हैं । वहां पदस्थ निर्मल जीत सिंह ने पदभार ले लिया है। श्री स्वाइन, वर्ष 94-95 में रायपुर डाक संभाग के वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वहीं जल्द ही डाक निदेशकों के भी तबादले होने हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के डाक निदेशक दिनेश मिस्त्री ने पारिवारिक कारणों से फिलहाल तबादला नहीं चाहा है। इसे लेकर उन्होंने अभ्यावेदन दिया है। मिस्री,कोरबा के मूल निवासी हैं।