दुर्ग

जमीन रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग को मिला 3 करोड़ से अधिक का राजस्व
27-Mar-2025 4:26 PM
जमीन रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग को मिला 3 करोड़ से अधिक का राजस्व

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

दुर्ग, 27 मार्च। कर्मा जयंती पर 25 मार्च को अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय में कामकाज जारी रहा। इस दौरान जमीन रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग को 3 करोड़ 13 लाख 44 हजार 229 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
 वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में कार्यालय में प्रतिदिन  सामान्य दिनों की तुलना में जमीन रजिस्ट्री संबंधी दुगुना दस्तावेज मिल रहे हैं। अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय में कामकाज जारी रखने शासन के प्राप्त निर्देश के अनुसार 25 मार्च को कर्मा जयंती के दिन भी पंजीयक कार्यालय खुली रही। इस दौरान जिले 4 उप पंजीयक कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री संबंधी 275 दस्तावेज प्राप्त हुए। इनमें अकेले उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग में प्राप्त 149 दस्तावेजों से कुल 2 करोड़ 4 हजार 193 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार उपपंजीयक कार्यालय पाटन में 62 दस्तावेजों से 4462670, धमधा 51 दस्तावेजों से 5211706 एवं भिलाई 3 में 13 दस्तावेजों से 1665660 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक जिले में पंजीयक कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 420 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध 1 अप्रैल 2024 से अब तक 38495 दस्तावेजों पर कुल 354 करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है जो कुल लक्ष्य का 84.36 प्रतिशत है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 304 करोड़ 52 लाख 22 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। जिस लिहाज आज की अवधि में 49 करोड़ 78 लाख 52 हजार रूपए का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
इसी प्रकार 3539 दस्तावेजों से 25 करोड़ 73 लाख 78 हजार रुपए का राजस्व गत वर्ष अकेले मार्च माह में 25 मार्च तक प्राप्त हुआ था जबकि इस बार मार्च माह में अब तक 3483 दस्तावेजों से 29 करोड़ 48 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news