बालोद

भारतीय नववर्ष को धूमधाम से मनाने सर्व समाज की बैठक
25-Mar-2025 3:55 PM
भारतीय नववर्ष को धूमधाम से मनाने सर्व समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 25 मार्च । विगत दिनों श्रीराममंदिर में सर्व समाज समरसता समिति की बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष को बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

सर्व समाज समरसता समिति द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर 30 और 31 मार्च तक दो दिवसीय आयोजित भारतीय नववर्ष का भव्य समारोह* इस प्रकार से होगा।

प्रथम दिवस -30 मार्च को चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर के *लगभग 100 स्थानों पर संध्या ठीक 7 बजे भारत माता की सामूहिक आरती तथा लगभग सवा लाख दीपो के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। जहाँ सभी नगरवासी नगर और परिवार की सुख शांति और सौहार्द्र के लिए अपने घर से 5 दीपक के साथ आरती मे सम्मिलित होने बाद मिलकर दीपोत्सव मनाएंगे।

द्वितीय दिवस-  31 मार्च को मुख्य आयोजन होगा जो इस प्रकार है -दोपहर 3 बजे से* शिव संस्कार धाम से मुख्य वक्ता श्री गौतम खट्टर के साथ विशाल मोटर साइकिल यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।

*संध्या 6 बजे* कार्यक्रम स्थल राम मंदिर के सामने 1001 दीपो के साथ भारतमाता की सामूहिक आरती होंगी।

रात्रि 7 बजे अतिथि स्वागत तथा उद्बोधन व स्वयं सेवको का सम्मान किया जायेगा।

*संध्या 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक* सुप्रसिद्ध लोक गायक राजेश कश्यप जगराता ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी भजनो की मनमोहक प्रस्तुति..दी जाएगी।

भारतीय नववर्ष के प्रमुख एवं *प्रखर वक्ता ,सुप्रसिद्द यू ट्यूबर, सनातन मर्मज्ञ परम आदरणीय श्री गौतम खट्टर दिल्ली होंगे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news