अखिल भारतीय कांग्रेस ने अंडमान-निकोबार प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 मार्च । बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के एक छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले आदिवासी किसान नेता संतोष दीवान को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अखिल भारतीय कांग्रेस ने उन्हें अंडमान-निकोबार प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न केवल उनके संगठनात्मक कौशल और पार्टी के प्रति निष्ठा का सम्मान है, बल्कि आदिवासी समुदाय के नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम भी है।
आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी
केंद्र शाषित अंडमान निकोबार राज्य का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर संतोष दीवान ने कांग्रेस नेतृत्व और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जिम्मेदारी केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी युवा के लिए प्रेरणा है कि मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष से कोई भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो आदिवासियों के हक और सम्मान की सच्ची लड़ाई लड़ती है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और अंडमान-निकोबार में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज जब देशभर में आदिवासियों के अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, उनकी जमीन, जल और जंगल छिने जा रहे हैं, तब कांग्रेस ही वह पार्टी है, जो आदिवासी समाज की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है। मैं इस लड़ाई को और तेज करूंगा। अंडमान-निकोबार के आदिवासी भाइयों-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस हमेशा उनके अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगी।
कांग्रेस ने आदिवासी नेतृत्व को दिया सम्मान
संतोष दीवान की इस नियुक्ति को कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेतृत्व को सशक्त बनाने के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय का मजबूत आधार है, और कांग्रेस हमेशा से इस वर्ग के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।
कांग्रेस नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि संतोष दीवान के नेतृत्व में अंडमान-निकोबार में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी और आदिवासी समुदाय के हक की आवाज बुलंद होगी।
छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय मंच तक सफर
संतोष दीवान लंबे समय से कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में सक्रिय हैं। एक आदिवासी किसान परिवार से आने के बावजूद, उन्होंने अपने संघर्ष और समर्पण से पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। वर्तमान में वे अखिल भारतीय कांग्रेस में राष्ट्रीय सहसंयोजक के रूप में भी कार्यरत हैं। उनकी संगठनात्मक क्षमता और आदिवासी समुदाय में प्रभाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अंडमान-निकोबार की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां आदिवासी आबादी का बड़ा वर्ग निवास करता है। श्री दीवान अविभाजित रायपुर जिले में जनपद सदस्य, जिला पँचायत सदस्य, प्राथमिक सेवा सहकारी मर्यादित के अध्यक्ष, तथा कांग्रेस आदिवासी प्रदेश महामंत्री सहित पार्टी द्वारा समय समय पर सौपे गए दायित्त्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। पार्टी के प्रति समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दिम्मेदारी दी गई है।