‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 25 मार्च। आन्ध्र समिति (तेलुगू समाजम) के सदस्यों ने नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू को शॉल श्रीफल एवम गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई एवम शुभकामनाएँ प्रेषित की।
आभार प्रदर्शित करते हुएतोरण साहू ने कहा कि वे सभी समाजो के विकास एवम सहयोग के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। विकास के लिए किसी भी प्रकार की अड़चन नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर आन्ध्र समाज के अध्यक्ष श्री कांता राव,सचिव श्री दामोदर राव ,श्री शेखर रेड्डी,ईश्वर राव,गुरुवलु, वेंकट रमन,,श्रीनु भैय्या, मालियाद्री, श्रीनिवास सिंगर,अप्पल राजू आदि उपस्थित थे।