रायपुर

होली मिलन व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह
25-Mar-2025 3:13 PM
होली मिलन व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 25 मार्च।
छ. ग. निषाद समाज रायपुर जिला संगठन के बोहरही पथरी क्षेत्रीय समिति द्वारा रविवार को बोहरही धाम में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद, 3 सरपंच, 2 उपसरपंच और 35 पंचों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बोहरही पथरी क्षेत्र के अध्यक्ष श्रवण निषाद ने की। अतिथि के रूप में छ. ग. निषाद समाज रायपुर जिला संगठन के उपाध्यक्ष लल्लू राम निषाद, अंकेक्षक फकीर राम निषाद एवं रायपुर जिला संगठन एवं रायपुर महानगर की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य  मीना निषाद उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद, सरपंच माहेश्वरी निषाद,  विनय कुमार निषाद, झालेश्वर निषाद, उपसरपंच अर्जुन निषाद, सालिक राम निषाद को सम्मानित किया गया।

 गोढ़ी से नवनिर्वाचित पंच राजू निषाद, चेतन निषाद, सुखबती निषाद, ममता निषाद, सेवती निषाद, सालिक राम निषाद, रजवंती निषाद, नगरगांव से नवनिर्वाचित पंच राजेश निषाद, ख़ेमिन निषाद, अर्जुन निषाद, दुलारी बाई, झूमक लाल, कुमारी बाई, गणेश निषाद, कामिनी निषाद, ग्राम पथरी से नवनिर्वाचित पंच भुवनेश्वरी निषाद, दूरपति निषाद, सामबती निषाद, लक्ष्मी निषाद, तनुजा निषाद, प्रदीप निषाद, छत्रपाल निषाद, मोहिनी निषाद, लीलाधर निषाद, कुंजराम निषाद, रेखा निषाद, चितरेखा निषाद, सुशीला निषाद ग्राम तर्रा नवनिर्वाचित पंच तिजबती निषाद, पूर्णिमा निषाद, मंजू निषाद, हेमलता निषाद, सुनीति निषाद, इंद्रगोपाल निषाद, कुसुमलता निषाद, विवेक कुमार, उदय कुमार, कुमारी बाई निषाद, आदि सभी को समाज में सम्मानित किया गया। 

अतिथियों ने कहा-  हमारे समाज के लिए ये अत्यंत की गर्व का विषय है कि अधिक से अधिक निषाद परिवार को अब नए पद का उत्तरदायित्व मिला है। आगे कहा- जमीनी स्तर से अपना कार्य लगन और जिम्मेदारी के साथ करेंगे। समाज के एकजुटता और संगठन को मजबूत करेंगे, शिक्षा के स्तर को बढ़ाएंगे, और समाज के लिए भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
 

मीना निषाद ने आशा जताई कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि समाज के अंतिम छोर के लोग जो निर्धन परिवार है उनका यथासंभव मदद करेंगे, रोजगार के क्षेत्र को बढ़ाएंगे, और बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए, समाज को संगठनात्मक ढांचे में डालने का प्रयास करेंगे, यही शुभकामना देते हुए होली मिलन की बधाई दी।

 

कार्यक्रम में निषाद सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य बहनें मोतीन, फूलमत, लक्ष्मी, हीरा, रामबाई, शिवकुमारी, ग्राम तर्रा की सक्रिय कार्यकारिणी बहनें सुनीता निषाद, कांति, अनिता, ईश्वरी, प्रीतम, सबिता, केवरी बाई निषाद बहने आदि सभी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
  आयोजककर्ता बोहरही पथरी क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी गण सहित, संरक्षक टीकाराम निषाद, उपाध्यक्ष  तामसिंग़ निषाद और नंदकुमार, सचिव बिहारी लाल निषाद, कोषाध्यक्ष खिलावन निषाद, अकेशक रामचंद्र, संगठन सचिव  नारायण निषाद, प्रचार सचिव कमल निषाद, कार्यकारिणी सदस्य टुमन निषाद, रिखीराम, प्रभुराम, संतोष, रामचंद, चपरासी राधेश्याम, ग्राम प्रमुख जितेंद्र, रेवा राम निषाद, सरजू निषाद, दिनेश निषाद, मिथलेश निषाद सोहन निषाद समारु निषाद, काशीराम, राकेश निषाद, नीलाप, डी आर निषाद, नकुल, अनुज, नीलकमल, संतोष, दिनेश,आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news