महापौर यादव-आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई
राजनांदगांव, 25 मार्च। नगर निगम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा ने सोमवार को पूर्वान्ह में निगम कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के दौरान महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों ने भी उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।
कार्यभार ग्रहण के दौरान निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने कहा कि महापौर मधुसूदन यादव सहित संगठन के वरिष्ठजनों ने मुझे निगम अध्यक्ष के लिए नामित किया और पार्षद साथियों ने मुझे मतदान कर अध्यक्ष बनाया। जिसके लिए महापौर, संगठन और पार्षदों का सहृदय आभारी हूॅ। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डे के मार्गदर्शन में महापौर यादव के साथ मिलकर शहर विकास करेंगे तथा शासन की येाजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने अपने वार्ड नं. 16 के वासियों का भी आभार व्यक्त करते कहा कि उन्होंने मुझे भारी मतो से विजयी बनाया।
उन्होंने कहा कि मैं उनके विश्वास में खरा उतरकर उनकी मंशानुरूप वार्ड में विकास कार्य करेंगे। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, वार्डवासी एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।