‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य, सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के खिलाफ थाना में आवेदन देने के 1 माह बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने के विरोध में 27 मार्च गुरुवार को थाना भानुप्रतापपुर का अनिश्चित कालीन घेराव करेगा।
संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्यों का आरोप है कि 9 फरवरी को भानुप्रतापपुर साप्ताहिक बाजार में कांकेर सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थक पुलिस के खिलाफ लगातार अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देते रहे।
उसी दौरान पुलिस अधिकारी के द्वारा थाने के अंदर वीडियो बनाने से मना करने पर सांसद भोजराज नाग के समर्थक के द्वारा बोला गया कि पुलिस वालों को लाईन से खड़ा कर के झापड़ मारूंगा तब सांसद ने अपने कार्यकर्ता को मना नहीं किया तथा इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है जिससे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हतोत्साहित हैं। पूरे सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के सदस्यों के अंदर काफी रोष व्याप्त है।
आगे आरोप लगाया कि सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के खिलाफ थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में शिकायत करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के सरकार के दबाव में अब तक भोजराज नाग व उनके समर्थकों के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस कर्मचारी आज भी अपने सम्मान के लिए दर दर भटक रहे हैं तथा बहुत से शहीद जवानों के परिजन भी आज तक अपने मूल अधिकारों के लिए अब तक भटक रहे हैं। इन सभी को न्याय दिलाना संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ का कर्तव्य है।
कांकेर सांसद भोजराज नाग के द्वारा भानुप्रतापपुर के ईमानदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व उनके समर्थकों द्वारा थाने के अंदर पुलिस वालों को लाईन से खड़े कर झापड़ मारने की बात कहने व घटनाक्रम का वीडियो वायरल करने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सांसद भोजराज नाग व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व समस्त छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों के सम्मान तथा शहीद जवानों के सम्मान हेतु 27 मार्च को ‘संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ’ द्वारा थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का अनिश्चितकालीन घेराव करने की सूचना एसडीएम भानुप्रतापपुर की ओर प्रेषित की है।