‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज चारामा राज का वार्षिक सम्मेलन ग्राम करिहा चारामा के मांग शीतला के प्रांगण में 23 मार्च को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।
मरार समाज के द्वारा प्रात: कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण नरेटी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर, अध्यक्षता रामेश्वर पटेल अध्यक्ष कोसरिया मरार चारामा राज ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रम्हानंद नेताम पूर्व विधायक,जागेश्वर भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा, तेजेश्वरी सिन्हा सदस्य जिला पंचायत कांकेर, लोखनी सत्कार पटेल जनपद सदस्य चारामा, संतोषी सिन्हा जनपद सदस्य चारामा, सुकदास पटेल राजा, सत्कार पटेल प्रातांध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ट कोसरिया मरार समाज, पार्वती पटेल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट, सुगन्ध ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत करिहा, पूर्णानंद सिन्हा उपसरपंच ग्राम पंचायत करिहा, मदन जैन, गब्बर सिन्हा, अवध कुमार पटेल महामंत्री एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ट कांकेर, सोमन पटेल कोषाध्यक्ष, अनिल पटेल, गौतम पटेल युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष, संतोषी पटेल, तुकाराम पटेल सचिव, भारतभूषण पटेल, खोरबहरा पटेल, संरक्षक फूलसिंह पटेल, रमउ राम पटेल सहित 33 ग्राम के मरार समाज के ग्रामीण अध्यक्ष एवं समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे ।
स्वागत भाषण में फूलसिह पटेल ने समाज की महत्ता तथा सताज विकास हेतु दान के महत्ता को बताया। मुख्य अतिथि किरण ने कहा कि मरार समाज माटी की सेवा करने वाला मेहनकश समाज है। मरार समाज द्वारा उगाए गए साग भाजी खाकर ही हम सब बड़े हुए है, समाज हेतु झीपाटोला एवं करिहा में समाजिक भवन हेतु घोषणा की तथा समाज में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा करते कोई भी समस्या हेतु सीधे बात करने कही। त्रिस्तरीय पंचायती राज में समाज के नव निर्वाचित पंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, उपाध्यक्ष आदि का स्वागत किया गया । सत्कार पटेल ने समस्त अतिथियों का आगमन हेतु आभार व्यक्त किया ।