‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 मार्च। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला सुगाआमा में सोमवार को सुबह 9 से 11 बजे तक हिंदी परीक्षा आयोजित हुई। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में दो ही परीक्षार्थी परीक्षा देने बैठे। लेकिन उन परीक्षार्थियों की जगह सफाई कर्मी के द्वारा परीक्षा लिखा जा रहा था।
जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो केंद्राध्यक्ष और प्रधान पाठक के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास कर कैमरा बंद करने को कहा गया। तब तक यह खेल मोबाइल के कैमरे में कैद हो चुका था। पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला का है।
शासन के द्वारा केंद्राध्यक्ष के रूप में नरेश कुमार ठाकुर को शासकीय प्राथमिक शाला सुगाआमा में बोर्ड परीक्षा हेतु नियुक्त किया गया है। सोमवार को पांचवी बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय का परीक्षा लिया गया।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। वीडियो के अनुसार बीईओ से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।