सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 5 मार्च को प्रार्थी नाना साहब छर्रा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 मार्च की रात करीब 1.30 से 2 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा इसके घर के सामने गली में खड़ी ट्रैक्टर कमांक सीजी-13एव्ही-8035 मय ट्रॉली कमांक सीजी-13-एएच-4266 को चोरी कर ले गया।
पतासाजी दौरान ग्राम पेन्डरवा व काटा हरदी नंदेली रोड में चोरों द्वारा उक्त ट्रैक्टर व अपनी मोटर सायकल कमांक सीजी-13यू-7496 हीरो स्लेण्डर प्लस व सीजी-13एक्यू-7165 होण्डा साईन को छोडक़र भाग गये।
प्रार्थी की निशानदेही में उक्त वाहन जब्त किया गया एवं संदेही आरोपीयों की पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही राहुल दास पिण्डरी थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ.ग से पूछताछ करने पर अपने साथी प्रिंस व अन्य के साथ जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी को 21 मार्च गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।