‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। गांजा तस्करी करने वाले यूपी के तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 33 किलो गांजा जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास दो पुरूष और एक महिला अपने पास तीन ट्राली बैग रखे थे और कहीं जाने की फिराक में रेल्वे स्टेशन के पास एक्सप्रेस वे के पास ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तीन लोग उनमें से एक महिला भी है जो तीन अलग- अलग रंग के ट्राली बैग रखें है। और एक्सप्रेस वे के खड़े हैं। और कही जाने का इंतजार कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर गंज पुलिस की टीम ने बताए गए हुलिए और स्थान को चिहांकित कर एक्सप्रेस वे के पास तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बृजेश निषाद, कमलेश निषाद और चंदादेवी, लीलापट्टी थाना कुबेर स्थान जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश का होना बताया। तीनों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसे यूपी से लाना बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट 20 बी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 33किलो100 ग्राम कीमत 3 लाख 61 हजार का गांजा जब्त कर कार्रवाई की गई।