रायपुर, 24 मार्च। ईडी ने 127 करोड़ से अधिक के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले में मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल गई है । ईडी की ओर से अभियोजन स्वीकृति का दस्तावेज कोर्ट में पेश कर दिया है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बीएसएनएल के निलंबित अधिकारी मनोज सोनी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी। औपचारिकता पूरी करने के बाद अधिकारिक दस्तावेज पेश किया गया है। सोनी बीते करीब एक वर्ष से रायपुर केंद्रीय जेल में है। इस मामले के प्रमुख आरोपी राइस मिलर रौशन चंद्राकर की एक और जमानत याचिका पिछले सप्ताह ही खारिज हुई है।