रायपुर

घर के बाहर से तीन बाइक चोरी, उसमें रखा नगदी भी ले गए
24-Mar-2025 3:58 PM
घर के बाहर से तीन बाइक चोरी, उसमें रखा नगदी भी ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मार्च। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। ये चोर घर आफिॅस के सामने पार्किंग में रखी बाइक स्कूटी को का लॉक खोलकर उसे चुरा ले जा रहे है। ऐसा ही राजधानी में कल परसो हो गई। चोर ने घर के आंगन में खड़ी स्कूटी और उसमें रखे घरेलू सामान नगदी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है।

 सिविल लाइन

जयसिंह लालवानी ने कल शाम सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह संतोष किराना स्टोर्स शिव मंदिर के पास पंडरी रहता है।   18 की रात 10.30 बजे वह अपनी एक्टीवा सीजी 04 केआर 9814 को लॉक कर घर के सामने खड़ी किया हुआ था। और रात घर के अंदर चला गया। जब दूसरे दिन वापस आकर देखा तो स्कूटी नहीं था। उसे कई अज्ञात चोर स्कूटी और उसमें रखे सामान नगदी को चोरी कर ले गया। उधर आमानाका क्षेत्र के सतनामीपारा में दो दिन पहले घर के बाहर रखी बुलेट सीजी 04 एचक्यू 3116 बाइक चोरी हो गई। कोई चोर बुलेट का लॉक खोलकर उसे चुरा ले गया। नेवरा इलाके में भी रजिस्ट्री ऑफिस में आपरेटर का काम करने वाले अतुत मजीत बेग की बाइक को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया।

अतुत बेग ने इसकी रिपोर्ट नेवरा थाना में दर्ज कराई कि गोवर्धन नगर नेवरा में रहता है। और तिल्दानेवरा में  रजिस्ट्री आफिस में आपरेटर का कार्य करता है। उसकी पत्नी के नाम से स्कूटी सीजी 04पीवी 4439  से शनिवार को रजिस्ट्री आफिस अग्रेसन चौक के पास तिल्दा गया था7 औरएक्टीवा को वहीं ऑफिस के बाहर पार्किंग में खडी कर चला गया। जो शाम को घर जाने के लिए वापस आकर देखा तो स्कूटी वहां नहीं मिली। आसपास पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला उसकी स्कूटी भी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है।

पूछताछ कर और आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news