गरियाबंद

विदाई व सम्मान समारोह
24-Mar-2025 3:31 PM
विदाई व सम्मान समारोह

राजिम, 24 मार्च । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कोमा के संयुक्त तत्वाधान में 20 मार्च  को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा प्रधान पाठक मोहित कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त हो जाने पर उनके लिए विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित मिश्रा, अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच बलराम साहू एवं विशिष्ट अतिथि धनु राम साहू, बसंत तारक, जनक राम साहू उपस्थित थे।

मोहित कुमार मिश्रा प्रधान पाठक के रूप में 31 अगस्त 2024 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए एवं शासन के नियमानुसार उन्हें अप्रैल 2025 तक पुर्ननियुक्ति प्रदान की गई है। आज उनके लिए विद्यालय परिसर में समिति के सदस्यों गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समिति द्वारा उन्हें श्रीफल, वस्त्र धार्मिक ग्रंथ, डायरी, पेन भेंट किया। विद्यालय के स्टाफ द्वारा उन्हें श्री फल, शाल, ट्रॉली बैग मां शारदे की तस्वीर भेंट किया।

संस्था के प्रधान पाठक किशोर निर्मलकर ने बताया की मोहित मिश्रा सर जी काफी समय पाबंद एवं अनुशासित रहने वाले शिक्षक रहे है। बच्चों को अध्यापन काफी लगन एवं निष्ठा पूर्वक कराते है। 41 वर्ष की सेवा उन्होंने शिक्षा विभाग को दी है। सरपंच बलराम साहू ने सेवा निवृत्त शिक्षा के व्यक्तित्व एवं कार्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सेवा निवृत प्रधान पाठक मोहित मिश्रा ने कहा की शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता। क्योंकि वह हमेशा ज्ञान देते रहताहैै। वह रिटायर होने के पश्चात समाज में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कुशलतापूर्वक करता है। एक शिक्षक को अपने छात्र-छात्राओं  के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए और उन्हें समाज में एक अच्छे इंसान बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए। उन्होंने मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए 10 हजार नगद राशि देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में बलराम साहू सरपंच के द्वारा बच्चों के लिए न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसमें बच्चों को खीर पूरी, दाल, चावल पापड़, सब्जी, जलेबी, अंगूर वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनय जोशी, तेजस्विनी ध्रुव, शिक्षिका  मधुबाला वर्मा, चंद्ररेखा साहू, मधुबाला वर्मा, पिंकी पटेल एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बसंत तारक, जनक साहू, खुमान साहू, घनश्याम साहू, जागेश्वर साहू, धनु राम साहू, झड़ी राम साहू, ईश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, त्रिवेणी साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीप्ति मिश्रा गंडेचा एवं आभार प्रदर्शन चंद्ररेखा साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news