‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 मार्च। वार्ड क्रमांक 16 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड त्रिमूर्ति कॉलोनी में विभिन्न कार्यों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने भूमिपूजन किया।
इस दौरान श्री साहू ने कहा कि शहर विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। शहर के विकास में कहीं भी कमी नहीं होगी।
इस अवसर पर दाऊलाल चंद्राकर के मकान से सनत चंद्राकर के मकान तक सीसी रोड, मगन चंद्राकर के मकान से डॉ.परदल के मकान तक सीसी रोड, घनश्याम ध्रुव के निवास से जितेंद्र भारद्वाज घर तक सीसी रोड व दोनों साइड पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद्र राठी, धनेंद्र चंद्राकर विक्की पार्षद वार्ड क्रमांक 16, विक्की मुस्ताक खान पार्षद वार्ड 7, भाऊ राम साहू पार्षद वार्ड 25, दाऊलाल चंद्राकर, प्रमोद तिवारी, विष्णु चंद्राकर पूर्व पार्षद, डा. राकेश परदल, मगन चंद्राकर, संजय वासवानी, डॉ. अलका परदल, दीपक तिवारी, हिमांशु चंद्राकर आदि उपस्थित थे।