राजनांदगांव

गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
24-Mar-2025 2:58 PM
गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। वार्ड नं. 49 मोहड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में हो रहे अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम मोहड़ वार्ड नं. 49 में गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ शराब, गांजा की बिक्री की जा रही है। इस विषय में बसंतपुर थाना में शिकायत किया गया था, कार्रवाई भी हुई, किन्तु कुछ दिनों बाद फिर से शराब बिक्री का क्रम शुरू हो गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा मना किए जाने पर भी अश्लील गाली-गलौज किया जाता है। इससे गांव के पढऩे वाले बच्चे एवं महिलाओं का अकेले घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में संगीन घटनाक्रम घटने की शंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चौक-चौराहों में शराब सेवन कर गाली-गलौज भी होता है।

 ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद संजय रजक, जय मां संतोषी स्व. सहायता समूह मोहड़ की राजेश्वरी चंद्राकर, फिरन साहू, मां गंगा स्व-सहायता समूह मोहड़ की एमीन साहू, सीमा साहू, मां बम्लेश्वरी स्व-सहायता जन कल्याण महिला समूह मोहड़ की रोशनी साहू, महिला आरोग्य समिति आवासपारा मोहड की फुलकेश्वरी निषाद, किरण निषाद, मां लक्ष्य स्वयं सहायता समूह मोड़ की संगीता हुमने, मां शीतला स्व -सहायता समूह मोहड़ की नीतू साहू, कल्पना एवं जय मां गायत्री स्वयं सहायता समूह मोहड़ की बिसंतिन  समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news