महासमुन्द

स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देगा इंटेल
24-Mar-2025 2:56 PM
स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देगा इंटेल

महासमुंद,24 मार्च। शिक्षा महासमुंद द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वर्तमान प्रासंगिकता को देखते हुए जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विस्तृत जानकारी देने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला, ए आई स्किलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यशाला में इंटेल के ए आई एक्सपर्ट द्वारा चयनित 40 छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 24 मार्च से 28 मार्च तक होना है। जिसमें छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेसिक्स, प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण देकर छात्रों द्वारा चयनित समस्याओं का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के आधार पर समाधान परक प्रोजेक्ट बनवाए जाएंगे।

इसके पूर्व 2021 में जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के 50 छात्रों को इंटेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण दिया था। जिसके बाद यहां के 2 छात्रों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित एआई फॉर यूथ प्रतियोगिता के टॉप 20 में स्थान बनाकर केंद्रीय मंत्री से सम्मानित हुए थे। वर्तमान में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि सहित अधिकांश क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का बहुतायत से उपयोग हो रहा है। ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की जानकारी स्कूली छात्रों को होने से भविष्य के रोजगार के लिए छात्रों को तैयार किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news