‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यालय पहुंचकर गायत्री यज्ञ के बाद पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नगर अध्यक्ष ने नगर पंचायत के प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे तहसीलदार से चार्ज ग्रहण किया।
नविनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने नगर पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पदभार ग्रहण करने से पूर्व गायत्री यज्ञ व अनुष्ठान किया। नगर अध्यक्ष ने अपने समर्थकों व नवनिर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में लगभग एक घंटे तक विधि-विधान से अनुष्ठान कराया। गायत्री मंदिर के पुजारी हरिशंकर निषाद द्वारा कार्यालय में नगर अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व पार्षदों को अनुष्ठान कराते वेद माता गायत्री के पवित्र मंत्रों से शुद्धिकरण कराते हुए नई ऊर्जा व स्वस्थ वातावरण में कार्य करने हेतु अनुष्ठान कराया।
इस दौरान समाजसेवी शिवनारायण खंडेलवाल, पार्षद उमा निषाद, विनोद डेहरिया, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, शमीमुद्दीन कुरैशी, पूर्व पार्षद मनीष बंसोड़, शंकर निषाद, बिटटु रब्बानी, शिवम बाजपेयी, बाबू दुबे, रिनी पारेटी, मुस्कान पोरेटी, रामदयाल साहू, लोकदीप बोरकर, आकाश कसार, ओमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
तहसीलदार ने नगर अध्यक्ष को सौंपा चार्ज
नगरीय निकाय चुनाव समय पर नहीं होने से छग शासन ने आचार संहिता लगने से पूर्व नगर पंचायत में तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो को प्रशासक के पद पर नियुक्त किया था। तहसीलदार श्रीमती टोप्पो पिछले चार माह से प्रशासक के रूप में नगर पंचायत का कामकाज देख रही थी। 17 मार्च को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा शपथ ग्रहण करने के तीन दिन बाद तहसीलदार श्रीमती टोप्पो ने नगर अध्यक्ष को नगरीय निकाय का संपूर्ण चार्ज दे दिया। तहसीलदार ने अध्यक्ष कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष को चार्ज सौंपा।