‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजा समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल को गोपनीय सूचना मिली थी कि समलूर में आपराधिक तत्वों द्वारा गांजे का विक्रय किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी विजय पटेल द्वारा टीम गठित की गई पुलिस द्वारा आरोपी भारत सिंह ठाकुर के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब साढ़े चार किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में गीदम थाना अंतर्गत ग्राम समलूर के कबाडी पारा में आरोपी छबिंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अपने खेत में गांजे के पौधे लगाए गए थे। जिसे छुपाने साडिय़ों का उपयोग किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी के खेत से गांजे के पौधे बरामद किए गए। जिनका वजन करीब 9.5 किलोग्राम है। जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए है।