‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मार्च। नवमी कक्षा के फाइनल एग्जाम में हिंदी के विषय में फेल हो जाने के बाद शनिवार की दोपहर कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली। हालांकि उसके फांसी लगा लेने की वजह एक विषय में फेल हो जाना था या कुछ और यह जांच का विषय है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय में लिपिक अजिरमा निवासी मन कुमार राम की 14 साल की बेटी मानसी कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी। बताया जाता है कि कक्षा 9वी की फाइनल परीक्षा के हिंदी के पेपर में वह सप्लीमेंट्री आई थी। पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने की बात कही थी।
शनिवार को मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उस वक्त पिता दूसरे कमरे में मौजूद था। दोपहर 2 बजे के लगभग जब मानसी का भाई घर पहुंचा और अपने कमरे में कपड़े बदलकर मानसी को आवाज दिया कि खाना निकाल दे।
मानसी के नहीं आने पर वह उसके कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। मानसी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुत्र ने अपने पिता को आवाज दी। आनन-फानन में उसे मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।