‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। पुलिस ने ओडिशा से एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि थाना पलारी की टीम ने ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड, टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों संजू पारधी और राजकुमार पारधी को पकड़ा। उनके पास से कुल 2.139 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 हजार आंकी गई। इस मामले में थाना पलारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी गांजा ओडिशा के खरियार रोड निवासी कैलाश साहू से खरीदते थे। इसके बाद पुलिस टीम ने विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपी कैलाश साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में गिरफ्तार संजू पारधी और राजकुमार पारधी को गांजा सप्लाई करता था।
पलारी पुलिस ने आरोपी कैलाश साहू को 19 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।