‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव साझा किये गए जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे 4 विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार एवं भाटापारा हैं।कुल 1014 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की संख्या 954702 है जिसमें 191644 पुरुष एवं 193748 महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के निर्देशानुसार मतदाता सूची मे अद्यतन हेतु पुनरीक्षण
की कार्यवाही की जाती है जिसमें नाम जोडऩे एवं विलोपन सहित अन्य कार्यवाही भी शामिल है। बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि विजय केशरवानी ने मतदाता की मृत्यु होने पर मतदाता सूची से नाम विलोपन की प्रक्रिया मे पारदर्शिता के लिए नगरीय निकाय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनने पर सम्बंधित बीएलओ मृत्यु प्रमाण पत्र संकलित कर ईआरओ के पास जमा कराए और ईआरओ के द्वारा मतदाता सूची से विलोपन की कार्यवाही करने के सुझाव दिये । उन्होंने सयंत्र मे काम करने वाले मतदाताओं के स्थानांतरण होने के बाद भी स्थानीय मतदाता सूची से नाम स्थानंतरित नहीं होने की समस्या के समाधान के लिए संबंधित संयन्त्र के अधिकारी से जानकारी लेकर विलोपन की कार्यवाही कराने का सुझाव दिये। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि हितेंद्र ठाकुर ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा प्रत्येक गांव मे मतदान केंद्र बनाने का सुझाव दिया। इसीतरह राजनीतक दल के प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम से वोटिंग मे कम से कम 10 मतदान केंद्रों के व्हीव्हीपैट की पर्ची मिलान का सुझाव दिया गया।
कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से लिखित मे भी सुझाव लेने तथा उन सुझावों क़ो संकलित कर भारत निर्वाचन आयोग क़ो प्रेषित करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी क़ो दिये।
बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि संजय श्रीवास सहित आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।