बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा अंतिम दौर में, 26 से मूल्यांकन
23-Mar-2025 9:19 PM
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा अंतिम दौर में, 26 से मूल्यांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 मार्च। जिले में बोर्ड परीक्षा अंतिम चरण में है। दसवीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं की 28 मार्च को समाप्त होगी। प्रदेश में सभी 36 मूल्यांकन केंद्रों में 26 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएंगे।

 शहर के चक्रपाणि हाई स्कूल को भी मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां दूसरे जिलों से उत्तर पुस्तिकाएं जाचने के लिए आए आएंगे।

जिला शिक्षा हिमांशु भारतीय ने बताया कि 23 मार्च को उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केदो में पहुंच जाएगी। मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड के नतीजे जारी होने की संभावना है। मुख्य विषयों की परीक्षा 24 मार्च तक समाप्त हो जाएगी इसलिए मूल्यांकन का काम शुरू किया जा रहा है।

शिक्षाविद सेवानिवृत प्रोफेसर एस एन पाध्ये ने बताया कि बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जाचने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा इसके बाद रिजल्ट तैयार करने में भी कुछ दिन लगेंगे इसे देखते हुए मई में ही रिजल्ट जारी होने की संभावना है। पिछले कुछ वर्षों से 10वीं 12वीं का रिजल्ट बढ़ रहा है। पिछली बार दसवीं का रिजल्ट 68.79 प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 76.87 प्रतिशत था

पिछले साल शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वालों की सूची जारी की थी इसमें बलौदाबाजार जिले के छह व्याख्याता ग्रेड 1 में आए हैं। उनकी जांच हुई कॉपियां में रिबेल रिटोटलिंग के बाद 20 से 40 अंक बढ़े थे। इसमें अंग्रेजी के व्याख्याता नरेंद्र कुमार वर्मा, अर्थशास्त्र के व्याख्याता मोहनलाल वर्मा, हिंदी व्याख्याता जगदीश प्रसाद पटेल व ईश्वर लाल साहू और गणित के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार साहू व डीपी बघेल के नाम शामिल है। ये सभी व्याख्याता 3 साल तक मूल्यांकन कार्य से वंचित रहेंगे, साथ ही उनके एक सेवानिवृत्ति वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा भी की गई है।

 

 

जिनकी कॉपियों में एक 41 से 39 अंक तक बड़े उन्हें 5 साल तक मूल्यांकन से बाहर किया गया

खिलाडिय़ों को 20 अंक तक मिलेगा बोनस

बोर्ड एग्जाम में खिलाडिय़ों एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड समेत अन्य को बोनस अंक देने का प्रावधान है। इस बार जिन छात्रों को बोनस अंक दिया जाना है उनकी लिस्ट लोक शिक्षा संचार न्यायालय से मंगाई गई हैं। खेलकूद में व्यक्तिगत एवं टीम खेल पदक प्राप्त छात्रों को निम्न कैटेगरी के अनुसार बोनस दिया जाता हैं। राज्य स्तर के मेडल पर 10 अंक राष्ट्रीय 15 और अंतरराष्ट्रीय के लिए 20 अंक हैं। एनसीसी में आरडी परेड एवं मावलंसर शूटिंग 15 अंक वायु सैनिक नौसेना और थल सेना 15 अंक डीकैट कैंप 10 अंक एनएसएस आरडी परेड 15 अंक स्काउट गाइड राज्यपाल 10 और राष्ट्रपति अंक 15 अंक उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक अनुदेशक कैटेगरी में 10 बोनस अंक देने का प्रावधान है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news