रायपुर, 23 मार्च । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रायपुर के 54 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हालांकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम ही रही। 21 हजार 93 परीक्षार्थियों में से मात्र 9 फीसदी यानि 1905 लोगों ने ही पर्चे लिखे। यह परीक्षा पूर्व में सितंबर में स्थगित होने के कारण नई तिथि पर ली गई।