रायपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने एम्स रायपुर में हार्निया की सर्जरी के लिए डेढ़ साल की वेटिंग को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं असंवेदनशील बताया है। उल्लेखनीय है कि एक मरीज हर्निया से पीडि़त है एवं उसे ऑपरेशन के लिए कहा गया है।
जब मरीज माह सितंबर 2024 में एम्स रायपुर गए तो उन्हें आपरेशन की डेट लगभग डेढ़ वर्ष बाद दिसंबर 2025 की दी गई है.सूत्रों के अनुसार रायपुर एम्स में इतने अधिक ऑपरेशन थियेटर एवं सर्जन होने के बाद भी डेढ़ वर्ष की वेटिंग हो ही नही सकती।
डॉ. सोलंकी ने कहा सर्जरी एवं सीटी स्कैन/एन्डोस्कोपी जैसी जांचों के लिए के लिए गैर जरूरी वेटिंग का रोजाना सामना करना पड़ता है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने इस विषय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रधानमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।