रायपुर, 23 मार्च। आंध्रा ब्राह्मण समाज (एबीएस)के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव कल रविवार शाम देवेंद्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में होने जा रहे हैं। यह त्रिवार्षिक चुनाव होंगे। इसमें समाज के करीब 350 मतदाता अगले तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष , दो उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। वहीं कुछ पदों पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतदान कल शाम 5-8 बजे तक और उसके बाद मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएगा। इस चुनाव में पैनल -1 से वर्तमान अध्यक्ष आर मुरली अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए एके श्रीनिवास, जी वेणुगोपाल, पैनल- 2 से अध्यक्ष के लिए टी बाबूराव, उपाध्यक्ष के लिए डी भवानी,के अखिलेश दावेदार है। बीते पखवाड़े भर से चले जनसंपर्क अभियान के बाद दोनों ही पैनल अपनी अपनी जीत को मजबूत बता रहे हैं।
इससे पहले कई पदाधिकारी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतदान उपरोक्त पदों के लिए ही होगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया एक वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सागर की निगरानी में कराई जा रही है।