राजनांदगांव, 23 मार्च। लाल बहादुर नगर सर्किल कोसरिया यादव समाज का 13वाँ वर्ष सम्मान समारोह 25 मार्च को ग्राम ठाकुरटोला में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंदराम यादव ने बताया कि 25 मार्च काो सुबह 10 बजे से पूजा-अर्चना, ध्वजारोहण एवं सुबह 11 बजे से अतिथियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।