राजनांदगांव

4-जी टावर अपग्रेड और भारत नेट परियोजना की प्रगति की समीक्षा
23-Mar-2025 3:15 PM
4-जी टावर अपग्रेड और भारत नेट परियोजना की प्रगति की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत सरकार, संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा के जॉइंट सीसीए प्रेम प्रकाश की उपस्थिति में दूरसंचार सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जिले में बीएसएनएल के 2जी टावरों को 4जी में अपग्रेड करने, कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में नए टावर लगाने के प्रस्ताव भेजने और भारत नेट फेस-1 एवं फेस-2 के तहत लंबित इंटरनेट कनेक्शनों को सक्रिय करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन को सक्रिय करने में आ रही समस्याओं को शीघ्र समाप्त करने के उपायों पर चर्चा किया गया।

बैठक में आकांक्षी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 21 से 22 मार्च तक जॉइंट सीसीए प्रेम प्रकाश के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरे का उद्देश्य बुनियादी दूरसंचार सेवाओं और अवसंरचना का निरीक्षण, दूरसंचार परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक उपायों की पहचान करना है। इसके साथ ही भारत नेट और 4जी मोबाइल टावर परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रेम प्रकाश द्वारा नेटवर्क कवरेज, कनेक्टिविटी की सीमा और उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा शिकायत निवारण तंत्र की भी समीक्षा की जाएगी।

 

बैठक में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई। साथ ही दूरस्थ गांवों में नेटवर्क कवरेज और डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। बैठक में दूरसंचार परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और नेटवर्क सुधार के लिए आवश्यक रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार और उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक में हेमेंद्र भूआर्य नोडल अधिकारी आकांक्षी जिला एसडीएम मोहला, महेंद्र कुमार वर्मा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news