राजनांदगांव, 23 मार्च। पुलिस में रिपोर्ट कराने के मामले को लेकर पत्नी के साथ वाद-विवाद और अशांति फैलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिसके अनुसार 22 मार्च को अनावेदक संतोष सिन्हा द्वारा ग्राम कुहिकला में अपनी पत्नी आवेदिका को मेरे खिलाफ पुलिस में मारपीट, गाली-गलौज की शिकायत रिपोर्ट लिखाए हो, कहकर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। मौके पर घर-परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा। संज्ञेय अपराध की आशंका पर संतोष सिन्हा कुहिकला थाना गैंदाटोला को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया जाकर जिला जेल राजनांदगांव में निरुद्ध किया गया है।