गरियाबंद

सीएचसी में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर दी जानकारी
22-Mar-2025 3:09 PM
सीएचसी में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 मार्च। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा साहू के निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू के मार्गदर्शन में दंत चिकित्सक डॉ.राज कुमार वर्मा द्वारा दांत एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।

डॉ.राज कुमार वर्मा ने बताया कि स्वस्थ मुंह स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का आधार है, हमें अपने मुंह तथा दाँतों की सफाई अच्छे से करना, संतुलित पौष्टिक आहार लेना एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए और तम्बाकू व अन्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए और नियमित दांतों की जांच करानी चाहिए।

ओरल हाइजीन किट (टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट , टंग क्लीनर) का वितरण किया गया और सामु. स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली दंत चिकित्सा संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में नर्सिंग इंचार्ज यशोदा देवांगन, एल.पी.तारक, सुपरवाइजर एमएस पाल सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन रामअवतार यदु, मुकेश साहू, नीतेश कुंभकार, सिस्टर- महिपाल , टिकेश्वरी, फार्मेसिस्ट दुष्यंत साहू, एक्सरे विभाग रेवा और अन्य स्टाफ रवि यादव ,जानकी साहू बिमला की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news