दल्लीराजहरा, 22 मार्च। बालोद जिले में नवीन पुलिस चौकी हल्दी का उद्घाटन हुआ । दुर्ग के आईजी रामगोपाल गर्ग ने रिबन काट रोजानामचा लेख कर नवीन पुलिस चौकी हल्दी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसआर भगत एवम समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अपराधों पर अंकुश लगाने, चौकी क्षेत्र के आम जनों की समस्या का समाधान करने पुलिस चौकी प्रारंभ किया गया है, पुलिस चौकी के माध्यम सामंजस्यता बढ़ेगी, इससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। बालोद जिले में थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र का लगातार उन्नयन हो रहा है।