‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 मार्च । गुरुवार को ग्राम तुता में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान मे संपन्न हुआ।
जिसमें अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू मुख्यअतिथि एवं अध्यक्षता चन्द्रिका बंजारे जनपद पंचायत अध्यक्ष अभनपुर ने की। वहीं समाज सेविका भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा, पूर्व पार्षद हर्सा कंसारी नवापारा विशेष रूप से उपस्थित थीं।
इस अवसर पर योगिता सिन्हा ने अपनी ओर से विधायक श्री साहू के हाथों नव वर-वधु को बर्तन सहित अन्य उपहार के रूप में भेंट की। विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि ऐसे आयोजनों में समाज सेवियों को शामिल होकर अपनी ओर से उपहार भेंट करना समाज के लिए अच्छी संदेश है।उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर नव वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करना चाहिए।