‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 21 मार्च। श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल द्वारा बौद्धिक विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके साथ साथ मातृ-शक्तियों को अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया ,जिसमे 400 से अधिक संख्या में मातृ शक्तियां सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि में प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मंजू शाही, पालिका अध्यक्ष रूबी सिंह, कार्मिक उपमहा प्रबंधक केएल नागवेणी, समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कीर्ति राणा, पूर्व पार्षद, एवं इंटक सदस्य के परिवार सदस्य के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्य गीत से हुई। तत्पश्चात नगर के विभिन्न समाज यथा बौद्ध समाज, साहू समाज, तेलगु समाज, पटेल समाज, गायत्री परिवार, श्री राघव महिला समिति, आदि समितियों की अनेकों मातृ शक्तियों नें खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी।
आमंत्रित अतिथियों तथा समाज के प्रतिनिधियों नें अपने वक्तव्य में नारी की महत्ता, उनके योगदान, पर प्रकाश डाला, नारी तू नारायणी, नारी तू अबला नहीं जैसे नारों से उपस्थित मातृ शक्तियों के अंदर ऊर्जा का संचार किया गया।
कर्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
साथ ही साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी अतिथियों के कर कमलों से मोमेंटो , गमछा, मैडल आदि से यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया।