‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 मार्च। नगर पंचायत कुरूद में पीआईसी की पहली बैठक हुई। जिसमें नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष देवव्रत साहू का शपथग्रहण और जनहित से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अगुवाई वाली परिषद ने नगर उत्थान योजना के लिए सभी वार्डों के पार्षद से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मंगाया है।
नगर पंचायत कुरूद के सभाकक्ष में गुरुवार को पीआईसी की पहली बैठक आहुत की गई। जिसमें नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष देवव्रत साहू को शपथग्रहण कराया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने नगर हित से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, सभापति महेन्द्र गायकवाड़, मिथलेश बैस, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव ने विचार विमर्श कर कई प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगाई। जिसमें पुराने काम, अतरिक्त सफाई कर्मी भर्ती, पानी टेंकर, सडक़ किनारे पेड़ों के चबुतरे का सौदर्यीकरण, सौर उर्जा लाइट, शव वाहन, गेट निर्माण जैसे मुद्दे शामिल हैं।
अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर ने सभी पार्षदों को कहा कि जितना जल्दी हो सके अपने वार्ड की समस्या या विकास कार्य का प्रस्ताव बना कर दें ताकि नगर उत्थान योजना में शामिल कराने शासन को भेजा जा सकें। उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने नगर में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहे और मुख्य मार्ग में निकाय के खर्च पर हाई पावर सीसी कैमरे लगवाने का सुझाव दिया।
बैठक में पार्षद रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, बीआर सिन्हा सहित सहयोगी स्टाफ़ मौजूद था।