बेमेतरा

बाइकें भिड़ीं, मां-बेटा गंभीर, पिता की मौत
20-Mar-2025 3:19 PM
बाइकें भिड़ीं, मां-बेटा गंभीर, पिता की मौत

‘छत्तीसगढ़ ’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च।
नगर पंचायत बेरला में तारालीम रोड पर शीतला तालाब के पास दो मोटर साइकिलों मे सीधी टक्कर से दो लोगों की जान चली गई। 

घटना के अनुसार नगर पंचायत बेरला निवासी ममता साहू अपने 11 वर्षीय पुत्र व पति चंदेश साहू वाहन सीजी 22 के 4643 में तारालीम की ओर जो रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन सीजी 07 सीएफ 5049 तुषार उर्फ राजा निषाद खमतराई निवासी की सीधी टक्कर में चंद्रेश साहू (50) नगर पंचायत बेरला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। ममता साहू 45 वर्ष नगर पंचायत बेरला निवासी को गंभीर चोट आई। पुत्र आर्यन साहू 11 वर्ष को भी गंभीर चोट आई है। खमतराई निवासी तुषार उर्फ राजा को भी गंभीर चोट आई है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एक की मौत हो गई। वहीं एक का पैर ही अलग हो गया। मौके पर लोगों ने मदद कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला ले गए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। घटना स्थल में पैर टूटकर गिर गया था, जिसे बाद में लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी 
तारालीम रोड में दो बाइक में सीधी टक्कर हुई। आरवन यामहा रेसिंग बाइक सवार नशे में व भारी स्पीड में गाड़ी चला रहे थे। मोड़ में ब्रेकर नहीं होने के कारण स्पीड बाइक की चपेट में आने के कारण मां बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए व पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रफ ड्राइविंग करने वाले की भी मृत्यु बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई।

अंचल में सडक़ों की स्थिति पर ‘छत्तीसगढ़’ में लगातार समाचार का प्रकाशन कर जागरूक किया जा रहा है। रफ व नशे में स्पीड वाहन चलाने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों के हौंसले बुलंद हैं। खुद की भी जान गंवाते हैं और लोगों की भी जान ले रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news