‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 मार्च। गर्मी के दिनों एवं खेतों में रबि फसल की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए महानदी के एनीकेटों में पानी भरने के लिए दुधवा बांध एवं गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने की मांग अंचल वासियों ने की है।
महानदी में बने रावड़, पितईबंद, राजिम, नवागांव, कोपरा एवं अन्य एनिकेटों में पानी की कमी है। रबि फसल के लिए भी डेमो में पानी 50 प्रतिशत से भी कम बताया जा रहा है। ऐसे में आम लोगों की निस्तार के लिए एनिकेटों में पानी छोडऩे की आवश्यकता है। अंचल वासियों ने शासन से मांग किया है कि गंगरेल एवं दुधावा बांध से पानी छोड़ा जाए, जिससे नदी एवं एनिकेटों भरा रहे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नवापारा में गिरते जलस्तर को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू ने विधायक इंद्र कुमार साहू से इस संदर्भ में ध्यानकर्षण किया। जिस पर विधायक इंद्रकुमार साहू के पहल पर धमतरी गंगरेल के नहर क्रमांक 12 से दुलना एनीकट के रास्ते महानदी में पानी लाया जाएगा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में महानदी में पानी पहुंच जाएगा।