महासमुन्द

छह दिन के भीतर फिर एनएच 353 पर हादसा
20-Mar-2025 3:03 PM
छह दिन के भीतर फिर एनएच 353 पर हादसा

पटपरपाली के पास सडक़ दुर्घटना में तीन मौतें, पांच घायल

 13 को इसी हाइवे में गई थी 6 की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा/महासमुंद, 20 मार्च। एनएच 353 में ओंकारबंद-खल्लारी के  बीच ओव्हरटेक के चक्कर में ट्रक एवं कार की हुई जबरदस्त दुर्घटना में 4 परिवार के 6 लोगों की मौत को अभी पांच दिन भी नहीं बीते हैं कि 18-19 मार्च की दरमियानी रात एनएच 353 में ही पटपरपाली के आगे पेट्रोल पंप के पास ओव्हर टेक करने के प्रयास में ट्रक एवं मारूति ओमनी इको कार की हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पारिवारिक रिश्ते में चाचा-भतीजा एवं ढाई वर्ष की नातिन शामिल है। रात को 5 घायलों को बागबाहरा से सोहम हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे में मृतक एवं घायल लोग समीपस्थ ग्राम खोपली निवासी हैं। यह परिवार खुर्सीपार देवरी में आयोजित टीकावन कार्यक्रम में शामिल होकर रात को वापस लौट रहे थे। रात को 12 बजे के आसपास उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ऐसे घटनाओं से जिले के लोग स्तब्ध हैं।

               घटना अनुसार कोमाखान थाना क्षेत्रांर्गत पटपरपाली के पास पेट्रोल पंप के आगे घटित घटना में खोपली निवासी जोहन साहू अपनी बेटी के ससुराल खुर्सीपार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मारूति इको वाहन क्रंंमांक सीजी 04 पीजे 1696 में परिवार के लगभग 8 छोटे-बड़े सदस्यों के साथ भाग लेने गया था। घटना के बाद हल्दी राम भुजिया वाला कंपनी की बंद बॉडी ट्रक का चालक फरार हो गया।

कल सुबह उक्त ट्रक एवं ईको गाड़ी को पुलिस ने थाने में लाकर अभिरक्षा में रख लिया गया है। मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

               बताया जा रहा है कि ओव्हर टेक करते समय बागबाहरा से खरियार रोड की ओर जा रहे ट्रक क्रंमांक एमएच 40 एके 2648 से ईको वाहन की टक्कर हो गयी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 को खबर मिलने के बाद वहां पहुंच गयी थी। इसमें जख्मी लोगों को तुरंत बागबाहरा उपचार हेतु ले जाया गया। जबकि जोहन साहू 52 वर्ष जो ड्रायवर के बाजू वाली सीट में बैठा था, उसकी मौत हो चुकी थी।

 उसके रिश्ते में नातिन खुशी पिता डाकेश साहू ढाई वर्ष की भी मौत हो चुुकी थी।

जोहन का भतीजा पूनम 38 वर्ष गाड़ी चला रहा था,उसे भी चोटें आई और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतक पूनम की मां राजकुमारी 55 साल, गणेशी, चेतन 30 वर्ष, बबीता साहू,डाकेश 25 वर्ष, रूपांशी, चेतन 5 वर्ष एवं चुमांशी राधेश्याम 5 वर्षीय का सोहम हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

कोमाखान थाने से मिली जानकारी के अनुसार सभी खोपली पड़ाव गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार की रात साहू परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से देर रात 9 लोग इको वैन से लौट रहे थे। सुअरमाल-टेमरी मार्ग के पास पहुंचे थेए तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इको वैन को सामने से टक्कर मार दी।   बताया जा रहा है इको वैन टेमरी से बागबाहरा की ओर जा रही थी। जबकि ट्रक बागबाहरा से ओडि़शा की तरफ  जा रहा था। हादसा इतना भयंकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए।

जलाशय से पानी छोडऩे पूर्व संसदीय सचिव ने लिखा कलेक्टर को पत्र

महासमुंद,20मार्च। पूर्व संसदीय सचिव  व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जलाशयों से निस्तारी हेतु पानी छोडऩे की मांग की है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निस्तारी व पशुओं के पीने के लिए तालाबों को भरने की आवश्यकता है।

तालाब भरने से गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा तथा मृत प्राय हो चुके कुएं, बोर, हैंडपंप आदि पुनर्जिवित हो उठेंगे। क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिससे आने वाले समय में और अधिक निस्तारी के लिए पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रामीणों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नहरों को खोला जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news