रायपुर

रास्ते में रोक कर कार चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
20-Mar-2025 2:54 PM
 रास्ते में रोक कर कार चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
कार, बाइक चुराने वाले पुराने शातिर तीन चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनसे कार बाइक जब्त किए गए हैं।

आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द टिकरापारा निवासी कोमल भारती ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह अपने भाई धर्मेन्द्र पाटकर के नाम से पंजीकृत कार  सी जी/07/बी टी/1051 को ओला में बुकिंग में चलाता है।  11 मार्च 25 को बुकिंग मिलने से कोमल  धनवन्तरी मेडिकल लाईन से नारायणा अस्पताल रायपुर जा जाने के लिये निकला था। इसी दौरान लालपुर ब्रिज के पास पहुंचा था। विपरीत दिशा से आ रही बिना नंबर बाइक एच एफ डिलक्स सवार  दो व्यक्तियों ने  हाथ दिखाकर कार  रूकवाया। दोनों, उसके पास आकर बुकिंग पर रतनपुर जाने एवं कितना किराया पूछा। 

कोमल ने  3500/-रूपये में रतनपुर जाने कहा फिर दोनों व्यक्ति उसे एक मोबाईल नंबर पर बात करने को बोले प्रार्थी द्वारा नंबर में काल करने पर नंबर बंद था। फिर दोनों व्यक्ति मोटर सायकल को खड़ी कर कुछ दूर पर चले गये, फिर दोनों वापस पास आकर विवाद करते हुए उसके पास रखा  ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन छीन लिया।  उसकी कार में लगे चाबी को निकालकर दोनों व्यक्ति अपने मोटर सायकल से भाग गये। कोमल अपने साथी के साथ घटना की रिपोर्ट करने थाना गया था फिर कुछ देर बाद जहां कार खड़ी किया था वहां जाकर देखा तो कार भी नहीं थी। दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी का मोबाईल फोन एवं कार क्रमांक सी जी/07/बी टी/1051 को लेकर भाग गये। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की ।

इसी दौरान मिली जानकारी पर  न्यू राजेन्द्र नगर निवासी अविनाश कुमार को पकड कर पूछताछ की। वह पूर्व में भी हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है।   कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी संजू धनकर एवं शंकर ध्रुव के साथ मिलकर  घटना को अंजाम देना बताया गया। इस पर उन्हें भी पकड़ा गया। और उनसे चोरी की कार, मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 3.50 लाख रूपए जप्त  किया गया।   अविनाश कुमार पूर्व में हत्या के प्रयास, संजू धनकर धारा 327 भादवि. तथा शंकर ध्रुव चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के आधा दर्जन प्रकरणों में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से जेल जा चुके है। 

गिरफ्तारी आरोपी
अविनाश कुमार  24  निवासी शहीद राजीव पांडे नगर। संजू धनकर 26  निवासी महात्मा गांधी नगर गली नंबर-2 अमलीडीह।  शंकर धु्रव 27  महात्मा गांधी नगर गली नंबर-13 अमलीडीह  ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news