‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के खर्च और दहेज में घटिया सामान वितरण को लेकर महिला बाल विकास मंत्री को कांग्रेस के विधायकों ने जमकर घेरा। मंत्री किसी तरह की शिकायत से इंकार किया। प्रश्न काल में कांग्रेस के संदीप साहू ने यह मामला उठाया। साहू ने कहा कि इन विवाह समारोह के आयोजन में बिना निविदा के सामानों की खरीदी की जा रही है। जिनकी क्वालिटी खराब होती है ऐसी कई शिकीकें मिलती है। मंत्री राजवाड़े ने कहा ऐसी शिकायत नहीं है। यदि सदस्य ये पास है तो दे दें जांच करा लेंगे। साहू ने कहा इसे ही शिकायत मान लें।क्योंकि योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है?। इस पर संदीप के साथ कुंवर निषाद,संगीता सिन्हा और अन्य ने विवाह में खर्च का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि बालोद में 16जोड़ो की शादी का खर्च 33 लाख, गुरूर गुंडरदेही में 18लाख। 53 लाख का अंतर आ रहा है। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रति जोड़ा 50हजार के मान से विवाह खर्च और सामान भेंट में खर्च किया जाता है।