‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। आईसक्रीम खिलाने के बहाने एक नाबालिग बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात पावभाजी दुकान में काम करने वाला एक 23 साल का युवक अपने मोहल्ले में ही रहने वाली एक 6 साल की नाबालिग को आईसक्रीम खिलाने के बहाने अपने किराये के मकान में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पीडि़ता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो।
नाबालिग बच्ची के साथ इस तरह की घटना को लेकर परिजनों ने तत्काल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ 4-सीएचएल, 65(2)-बीएनएस अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली के प्रभारी थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।